आपसी रंजिश पर से एक राय होकर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाला आरोपियों को किया गिरफ्तार
April 4, 2024थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी (01) घसीया राम साहू उर्फ़ ऋषभ साहू उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 सेठी नगर शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण (02) घासीराम ऊर्फ सोनू साहू उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 सेठी नगर शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण के विरूद्ध धारा 294, 323, 34, 307 भादवी. के तहत कार्यवाही किया जाकर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नंदकुमार साहू उम्र 33 वर्ष निवासी शिवरीनारायण वार्ड नं. 12 बगीचा पारा द्वारा दिनांक 28.02.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 28.02.2024 को सुबह यादव धर्मशाला काम करने अपनी मोटर सायकल से गया था। प्रार्थी अपनी मोटर सायकल को गली किनारे में खड़ी किया था। प्राथी अपना काम कर रहा था कि लगभग 11:00 बजे ठोकर लगने की आवाज सुनकर प्रार्थी यादव धर्मशाला से बाहर निकल कर देखा तो आरोपी घसियाराम साहू अपने ट्रैक्टर से नंदकुमार के मोटर सायकल को ठोकर मारकर गिरा दिया था जिससे उसका मोटर सायकल का क्लच टूट गया था जिससे आपस में बाद विवाद होने लगे आरोपी सदर अपने घर चला गया तथा कुछ देर पश्चात अपने भाई घासीराम साहू को साथ में लेकर आया और वही पर पड़े लकड़ी (बल्ली के टुकड़े से) प्रार्थी आहत को बहुत बुरी तरीके से कई बार सिर में भुजा में तथा पैर में मारा जिससे नंदकुमार जमीन पर गिर गया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 107/2024 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
आहत नंदकुमार साहू का प्राथमिक उपचार शासकीय अस्पताल शिवरीनारायण में कराया गया, जिसका स्वाथ्य ठीक नही होने से बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल में कराया गया । आहत का चोट को गभीर प्रवृत्ति का होने से प्रकरण सदर में धारा 307 भादवि. जोडी गई है।
विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी 01. घसीया राम साहू उर्फ़ ऋषभ साहू 02. घासीराम ऊर्फ सोनू साहू दोनो निवासी वार्ड क्रमांक 15 सेठी नगर शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किए जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 04.04.2024 को कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि प्रमोद महार आरक्षक महेंद्र राज लक्ष्मीकांत का सराहनीय योगदान रहा।