मैग्नेटो माल चौक के पास देर रात तक पान सेंटर खुला रखकर गुटखा, पान सामग्री, सिगरेट, कोलड्रिंक आदि बिक्री करने वाले सांई (ठाकुर) पान सेंटर को नगर निगम दस्ते के साथ कराया गया सील बंद.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) एवं (सिविल लाईन) श्री उमेश गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा देर रात तक खुले रहने वाले पान, सिगरेट की दुकानों को बंद कराने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।

जिसके परिपालन में मैग्नेटो माल चौक स्थित साई पान सेंटर को पुलिस के द्वारा रात्रि 11:00 बजे तक पान सेंटर बंद करने का नोटिस दिया गया था, परंतु उक्त पान सेंटर संचालक द्वारा रात्रि 12:00 बजे के बाद भी पान सेंटर चालू करके रखने से वहां पर लोगों एवं वाहनों का जमावड़ा हो रहा था, जिससे यातायात की भी समस्या हो रही थी। जिसके लिए  उक्त पान सेंटर को सील बंद करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन के माध्यम से नगर निगम आयुक्त को प्रतिवेदन भेजा गया था। जिसके तारतम्य में दिनांक 04 अप्रैल 24 को नगर निगम जोन क्रमांक – 4 दल के द्वारा थाना तारबाहर पुलिस बल के साथ सांई (ठाकुर) पान सेंटर को सील बंद की कार्यवाही की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!