डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में रिसर्च मेथोडोलॉजी पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
April 5, 2024समदर्शी न्यूज़, रायपुर : पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर की साइंटिफिक कमेटी एवं मेडिकल रिसर्च यूनिट(एमआरयू) के संयुक्त तत्वावधान में पीजी प्रथम वर्ष के चिकित्सा छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोगाम एंड रिसर्च मेथोडोलॉजी पर गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रिसर्च कमेटी की सदस्य डॉ. मंजू सिंह ने बताया कि इससे पीजी छात्रों द्वारा किए जाने वाले शोध एवं अनुसंधान कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। शोध प्रविधि पर व्याख्यान देते हुए डॉ. मयूरी तेपाले ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा में शोध कार्यों का बहुत महत्व है। उन्होंने शोध कार्यों के विभिन्न प्रकारों की व्याख्या की। कार्यशाला में संस्था की साइंटिफिक कमेटी की सदस्य डॉ. निधि पांडे, डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. मंजू अग्रवाल, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. वर्षा पांडे, डॉ. मान्या ठाकुर, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. योगिता राजपूत एवं मोनिका डेंगाणी ने शोध के विभिन्न आयामों एवं पहलूओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में 140 पीजी छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा पांडे एवं प्रतिभा द्वारा किया गया।