जिला भाजपा कार्यालय में भाजपाइयों ने सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
December 25, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर, जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 97 वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व.वाजपेयी के नक्शे कदम पर चलने का संकल्प भी लिया।
ज्ञात हो की जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के टैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।जिसके बाद स्व.वाजपेयी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश चंद्र साय, जिला मंत्री देवधन नायक, जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान, शहर मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, अरविंद भगत, सज्जू खान, शरद चौरसिया, अरविंद पाठक, मुकेश सोनी, गंगा राम भगत, टुन्नू सोनी, आशु राय, नीतू गुप्ता एव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।