बगीचा एसडीएम ने कांसाबेल एवं बगीचा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, सचिव, पटवारी सहित सुपरवाइजर की ली  बैठक : डोर टू डोर  मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत वोटिंग सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बगीचा एसडीएम ने कांसाबेल एवं बगीचा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, सचिव, पटवारी सहित सुपरवाइजर की ली  बैठक : डोर टू डोर  मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत वोटिंग सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

April 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : बगीचा एसडीएम ओंकार  यादव  ने बगीचा एव कांसाबेल  के सभी सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ , सचिव, पटवारी ,सुपरवाइजर  की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन के तैयारी की जानकारी ली। उन्हीने लोकसभा चुनाव क़ो निष्पक्ष शांति पूर्ण  रूप से संपन्न से कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने स्वीप कार्यक्रम  अंतर्गत सभी मतदान केंद्र मे शनिवार  सुबह 9 से 10 बजे तक  मतदाता जागरूकता रैली के आयोजन करने के निर्देश दिए गए।

एसडीएम ओंकार यादव ने सभी सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ , पटवारी का एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर समन्वय बनाकर बेहतर कार्य हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने अगले दो  दिवस मे जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची मे नहीं है उन्हें सूची मे जोड़ने एवं स्पष्ट मतदाता सूची तैयार  करने के निर्देश दिए औरसमय समय पर बीएलओ क़ो ट्रेनिंग देने कहा। उन्होंने मतदान केंद्रों मे पेयजल, छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम नेटवर्क की जानकारी ली एवं नेटवर्क विहीन ग्रामों को चिन्हाकित कर रनर की नियुक्ति करने कहा।

एसडीएम श्री यादव ने मतदान दिवस के दिन  कतार मे लगे महिला पुरुष मतदाताओ की गिनती प्रत्येक घंटे मे किये जाने के निर्देश दिए। बीएलओ  द्वारा डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत वोटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।