लोकसभा निर्वाचन 2024 : निर्वाचन कार्य को दक्ष बनाने रायपुर जिले में लिए जा रहे टेस्ट, कलेक्टर डॉ . गौरव सिंह के निर्देशन में 12 हजार कर्मचारी देंगे बहुविकल्पीय टेस्ट, 6, 7, 8 अप्रैल को होगा प्रशिक्षण

लोकसभा निर्वाचन 2024 : निर्वाचन कार्य को दक्ष बनाने रायपुर जिले में लिए जा रहे टेस्ट, कलेक्टर डॉ . गौरव सिंह के निर्देशन में 12 हजार कर्मचारी देंगे बहुविकल्पीय टेस्ट, 6, 7, 8 अप्रैल को होगा प्रशिक्षण

April 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 बेहतर तरीके से हो, इसके लिए जिले में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारियों का टेस्ट लिया जाएगा, जो कि प्रशिक्षण के बाद लिया जा रहा है। यह पहल कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के पहल पर की गई है ताकि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मी कुशलता से निर्वाचन संपन्न करा सके। 6 अप्रैल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मतदान दलों के प्रशिक्षण सत्र में यह टेस्ट लिया जाएगा। करीब 12 हजार मतदान कर्मी यह टेस्ट देंगे। यह प्रशिक्षण एनआईटी और रविशंकर विश्वविद्यालय में होगा।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व सेक्टर अधिकारी व मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के बाद ऐसा टेस्ट लिया जा चुका है।

टेस्ट में 50 नंबर के 25 प्रश्न होंगे

प्रशिक्षण बाद होने वाले टेस्ट 50 नंबर के होंगे। 25 प्रश्नों के जवाब प्रशिक्षार्णियों को देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे। इसके लिए 10 सेट के प्रश्न पेपर तैयार किए गए है और क्यूआर कोड जनरेट किया गया है। गूगल फॉर्म के माध्यम से एमसीक्यू परीक्षा जाएगी। यह परीक्षा आधे घंटे के लिए होगी। निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित 70 प्रतिशत अंक पाने होंगे। इस कार्य मेंआईटी नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री उज्जवल पोरवार, डीआईओ श्री वर्मा, एवम उनकी टीम का विशेष योगदान है।