‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के अंतर्गत अवैध कोयला भण्डारण के मामले में आठ ईंट भट्ठों में दबिश देकर सरगुजा पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई सख्त कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् पुलिस टीम और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना गांधीनगर क्षेत्रान्तर्गंत स्थित आठ ईंट भट्ठों में दबिश दी गई है। संयुक्त टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए ग्राम सुखरी, सोनपुर, सोनपुरखुर्द, रनपुरकलॉ, बांकीपुर स्थित कुल 08 ईंट भट्टा में दबिश दी गई।  ईंट भट्टा मे ईंट पकाने हेतु भण्डारित किये हुए कोयले के सम्बन्ध मे ईट भट्टा संचालको से पूछताछ किया गया, जिसमें अरूण गोयल, प्रह्लाद गोयल, अम्बर सिद्वीकी, अजीम खान, किरण गोयल, दानिश रफिक द्वारा संचालित ईंट भट्ठों में अवैध रूप से भण्डारित कोयले के सम्बन्ध मे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, ऐसे इंर्ट-भट्ठों द्वारा भण्डारित 150 टन कोयले के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस जारी की गई है।

अवैध कोयला भण्डारण के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने एवं आवश्यक लीज संबंधी दस्तावेजों उपलब्ध नहीं कराये जाने से सोनपुर स्थित सीपी शुक्ला संचालित इंर्ट भट्ठे को अवैध ईंट भट्ठा की कार्यवाही करते हुए संचालक के विरूद्व मिट्टी इंर्ट का अवैध उत्खनन का प्रकरण खनिज विभाग द्वारा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। साथ ही अवैध रूप से पकाई जा रही कुल 03 लाख से अधिक ईंटों को भी मौक़े से खनिज विभाग द्वारा जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सभी इंर्ट भट्ठों को कोयला भण्डारण के संबंध में आवश्यक दस्तावेज संधारित करने, भट्ठा क्षेत्र में नोटिस बोर्ड लगाने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के लिए निर्देश दिये गए हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में सरगुजा पुलिस टीम एवं खनिज विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!