डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर : वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया मैराथन और जुम्बा का आयोजन

डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर : वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया मैराथन और जुम्बा का आयोजन

April 7, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र संघ ने मैराथन, जुंबा और रक्त दान शिविर आयोजित किया। मैराथन का आयोजन मरीन ड्राइव तेलीबंधा तक किया गया था। मैराथन के बाद जुंबा भी आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम लोगों में “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया था। इस उपलक्ष्य पर रेडियोलॉजी के प्रोफ़ेसर डॉ. विवेक पात्रे एवं छात्र संघ के चेयरपर्सन और पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल मौजूद थे जिसमे उन्होंने लोगों को अपने स्वास्थ्य को गंभीर और आधिकारिक रूप से महत्व देने के लिए प्रेरित किया और “हर घड़ी हर पहर, हम आपके डॉक्टर्स आपके साथ हैं” के नारे लगवाए।

मैराथन और रक्त दान शिविर के मुख्य आयोजक डॉ. गगन मोहन छाबड़ा, डॉ. आकाश पटेल, छात्र संघ की संयुक्त सचिव साक्षी कन्नौजे, उपाध्यक्ष संस्कार गुप्ता, शिवांगी सिंह और अंबलेश्वर मरकाम थे। मैराथन के विजेता दीपराज वर्मा बने।