कुनकुरी में मतदान एवं सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, अधिकारियों के प्रशिक्षण का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दायित्वों का कराया बोध

कुनकुरी में मतदान एवं सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, अधिकारियों के प्रशिक्षण का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दायित्वों का कराया बोध

April 8, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जिले भर में बैठक, निरीक्षण और प्रशिक्षण का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज जिले की कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान एवं सेक्टर  अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण हुआ। कुनकुरी स्थित  शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र से 709 मतदान अधिकारी एवं 14 सेक्टर अधिकारी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । साथ ही  निर्वाचन से संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विहित निर्देशों से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण में कुनकुरी एसडीएम श्री नंदजी पाण्डेय ने पहुंचकर जारी प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दल के अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिए। अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जवाबदारी के साथ करने को कहा गया । निर्वाचन कार्य के सभी बिन्दुओं का महत्व समझते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के स्पष्ट निर्देश दिए।  मतदान और सेक्टर अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर आचार संहिता समाप्त होने तक उनके दायित्वों की जानकारी दी गई। संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक संवेदनशीलता और गम्भीरता से कार्य करने को कहा गया ।