आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में आनलाईन सट्टा खेलाने वाले आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल एवं नगदी रकम 1000/- रुपये जप्त, छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में आनलाईन सट्टा खेलाने वाले आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल एवं नगदी रकम 1000/- रुपये जप्त, छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

April 8, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा जिले में चल रहे अवैध जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु लगातार आदेशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 07 अप्रैल 2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरपाल छाबडा नाम का व्यक्ति मोबाईल से आई.पी.एल मैच में रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर क्रिकेट सट्टा खेल रहा है।

जिसकी सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री निमितेश सिंह को अवगत कराकर दिये गये निर्देश में थाना प्रभारी चकरभाठा दामोदर मिश्रा द्वारा टीम बनाकर मुखबीर के बताये स्थान पर राजू मिल गली के पास पहुंचकर घेराबंदी कर कर आरोपी को पकडा गया। नाम पुछने पर आरोपी ने अपना नाम हरपाल छाबडा बताया तथा क्रिकेट लाईन एप के माध्यम से लखनउ और गुजरात के मैच में भाव देखकर आई.पी.एल. सटटा खेलना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 1 नग मोबाईल कीमत 9000/- रूपये तथा नगदी रकम 1000/- रुपये जुमला 10,000/- रुपये जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 34 भादवि कायम किया गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दामोदर मिश्रा, हायक निरीक्षक मनोज शर्मा, प्रधान आरक्षक आतिश पारीक, आरक्षक सतपुरन जांगडे, आरक्षक मिथलेश साहू, आरक्षक विनोद कुमार सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा है।