जशपुर जिले के ग्राम बम्हनी में हुए निर्माण कार्यों  की 4 सदस्यीय जांच समिति गठित कर की गई मामले की जांच, संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिले के दुलदुला विकासखंड के ग्राम पंचायत बम्हनी में हुए निर्माण कार्यों में  भ्रष्टाचार का लेख करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर संबंधित दोषियों पर कार्रवाही करने की मांग वहां के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत दर्ज कर की गयी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर जशपुर के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा 4 सदस्यीय जांच समिति गठित कर मामले की जांच हेतु आदेशित किया गया।

जांच समिति द्वारा शिकायत पत्र में उल्लेखित कार्यों के जांच उपरान्त प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार सामुदायिक पशु आश्रय में शेड निर्माण, तालाब गहरीकरण सह पचरी निर्माण कदम तालाब, तटबंध निर्माण कदम तालाब के पास एवम सामुदायिक शौचालय निर्माण मजार के पास आदि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया साथ ही क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा उक्त कार्यों को तकनीकी मार्गदर्शन व सामग्री के निर्धारित अनुपात के पालन किए बिना निर्माण किया जाना पाया है, जिससे कार्यों में गुणवत्ता का अभाव और शासकीय राशि का दुरुपयोग पाया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार ने मामले के जांच उपरान्त संलिप्त ग्राम पंचायत बम्हनी के सरपंच,सचिव,तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया है, एक सप्ताह के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही किए जाने का लेख किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!