सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में मिली बड़ी सफलता, 43 लीटर 200 मिलीग्राम अवैध अंग्रेजी शराब जप्त. दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष किया गया है पेश.
April 11, 2024ट्रांसपोर्ट कम्पनी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी कर स्थानीय स्तर पर बिक्री कर रहे थे आरोपी, थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही.
आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 232/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध.
आरोपियों के कब्जे से कुल 05 कार्टून में 240 नग ऑफिसर चॉइस नामक अंग्रेजी शराब की गई जप्त, अवैध अंग्रेजी शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 36,000/- रुपये की गई बरामद.
सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थो के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर रहेगा जारी.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एवं आम नागरिकों के हित में सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत जिले में अवैध शराब की खरीद बिक्री पर नकेल कसने हेतु शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में संदिग्ध शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। घटना दिनांक 10 अप्रैल 23 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि खरसिया चौक रायगढ़ रोड शगुन ट्रांसपोर्ट में दो युवक रजत शुक्ला एवं सौरभ सिंह काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए रखे हैं।
सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर संदेहियों की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया, दोनों युवकों के द्वारा अपना नाम रजत शुक्ला उम्र 24 वर्ष साकिन अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर उम्र एवं सौरभ सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन दर्रीपारा अम्बिकापुर का होना बताया गया।
संदेहियों की तलाशी लेने पर रजत शुक्ला के कब्जे में रखे सफ़ेद बोरी से 2 भूरे कार्टून में ऑफिसर चॉइस लिखा हुआ, 180 मिलीग्राम का 48-48 नग कुल 96 नग अवैध अंग्रेजी शराब कुल 17 लीटर 280 मिलीग्राम अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई, साथ ही अन्य संदेही सौरभ सिंह के कब्जे में रखे प्लास्टिक बोरा की तलाशी लेने पर 3 भूरे कार्टून में ऑफिसर चॉइस लिखा हुआ 180 मिलीग्राम का 48-48-48 नग कुल 144 नग कुल मात्रा 25 लीटर 920 मिलीग्राम अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई। दोनों आरोपियों के कब्जे से 180 मिलीग्राम के कुल 240 नग अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 43 लीटर 200 मिलीग्राम कुल कीमत लगभग 36,000/- रुपये जप्त किया गया।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर शगुन ट्रांसपोर्ट कम्पनी के माध्यम से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर स्थानीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री करना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा घटना कारित किया स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 232/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, आरक्षक दीनदयाल सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, आरक्षक विवेक राय, आरक्षक शिव राजवाड़े सम्मिलित रहे।