सरगुजा द्वारा द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के अंतर्गत अवैध महुआ शराब के मामलो में लगातार कार्यवाही जारी, कुल 81 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त, 11 मामले भी हुए दर्ज

सरगुजा द्वारा द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के अंतर्गत अवैध महुआ शराब के मामलो में लगातार कार्यवाही जारी, कुल 81 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त, 11 मामले भी हुए दर्ज

April 11, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने हेतु “ऑपरेशन विश्वास” के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों आबकारी एक्ट का अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की गई, अभियान के तहत कुल आबकारी एक्ट के 12 प्रकरण दर्ज किये गए जिसमे 11 प्रकरण अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने के मामले एवं 01 प्रकरण सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर दर्ज किया गया।

अभियान के तहत थाना गांधीनगर मे 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए जिसमे आरोपिया प्रमिला सोनवानी उम्र 40 वर्ष साकिन घसीयापारा गांधीनगर के कब्जे से 40 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 4000/- रुपये जप्त किया गया, थाना गांधीनगर के अन्य प्रकरण मे 34(1) आबकारी एक्ट के तहत आरोपिया दुर्गा केरकेट्टा उम्र 27 वर्ष साकिन गोरसीडबरा गांधीनगर के कब्जे से 4 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 400 रुपये एवं 100 रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं

थाना मणीपुर मे 34 (1) आबकारी एक्ट के 02 मामले दर्ज किये गए जिसमे आरोपी बंशी राम राजवाड़े उम्र 40 वर्ष साकिन भिट्टीकला करियापारा से 03 लीटर महुआ शराब किमती 300 रुपये जप्त किया गया अन्य मामले मे आरोपी प्रकाश राजवाड़े उम्र 25 वर्ष साकिन भिट्टीकला बाजारपारा से 03 लीटर महुआ शराब किमती 300 रुपये जप्त किया गया।

थाना सीतापुर मे 34 (2) आबकारी एक्ट के 01 मामले दर्ज किये गए जिसमे आरोपिया मुचरी यादव उम्र 45 वर्ष साकिन कोट डोरापारा सीतापुर के कब्जे से 08 लीटर अवैध महुआ शराब किमती 1200 रुपये जप्त किया गया अन्य मामले मे 34(1) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी वीरेंद्र एक्का उम्र 35 वर्ष साकिन शिवनाथपुर घासीडीह सीतापुर के कब्जे से 03 लीटर महुआ शराब किमती 300 रुपये जप्त किया गया।

थाना लुन्ड्रा द्वारा अभियान अंतर्गत 34(1) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण दर्ज किये गए जिसमे आरोपी सागर राम उम्र 25 वर्ष साकिन नागम लुन्ड्रा के कब्जे से 4 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 400 रुपये, एवं अन्य प्रकरण मे श्रीमति मीरा उम्र 37 वर्ष साकिन गढ़बीरा के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300 रुपये जप्त किया गया हैं।

थाना उदयपुर द्वारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत 01 प्रकरण दर्ज किया गया जिसमे आरोपी भोला राम उम्र 45 वर्ष साकिन मनोहरपुर उदयपुर के कब्जे से 5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 500 रुपये जप्त किया गया हैं, थाना लखनपुर द्वारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी रामसुन्दर उम्र 50 वर्ष साकिन गणेशपुर बेलपारा लखनपुर के कब्जे से 5.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 550 रुपये जप्त किया गया हैं, थाना दरिमा द्वारा अभियान अंतरगत 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मुनेश्वर बरगाह उम्र 45 वर्ष के कब्जे से 3.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 350 रूपये जप्त किया गया हैं, साथ ही थाना कमलेश्वर द्वारा सार्वजानिक रूप से शराब का सेवन करने पर आरोपी कमला माझी उम्र 45 वर्ष साकिन साकिन रोपाखार अवराडांड कमलेश्वरपुर कों 36(च) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, साथ ही अन्य सभी प्रकरणों मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे उपरोक्त थाना चौकी से सहायक उप निरीक्षक इंद्रदेव भगत, शशिप्रभा दास, दिलीप दुबे, अरुण गुप्ता, दिलसाय कुजूर, रामकरण राजवाड़े, महिला प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाल शामिल रहे।