तमनार पुलिस ने ग्राम कोलम और महलोई में अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार…आरोपियों से 20 लीटर अवैध महुआ शराब और शराब बिक्री रकम की गई जप्त…भेजा गया है न्यायिक रिमांड पर !
April 11, 2024आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है। आज दिनांक 11 अप्रैल 2024 को थाना प्रभारी के हमराह सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल एवं स्टॉफ ग्राम भ्रमण पर रवाना हुए थे। इस दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर ग्राम महलोई लिटीपारा में तमनार पुलिस की टीम ने प्रदीप तिग्गा ऊर्फ हाथी पिता स्वर्गीय मतीराम तिग्गा अमित 33 साल निवासी ग्राम महलोई थाना तमनार को उसके घर के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया है, जिसके कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब और शराब बिक्री रकम 120/- रूपये की जप्ती की गई है।
इसी कड़ी में तमनार पुलिस की टीम द्वारा ग्राम कोलम में आरोपी गोपीचंद मांझी पिता रत्थो मांझी उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोलम थाना तमनार को उसके घर की बाड़ी में शराब बिक्री करते पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डब्बा में भरा करीब 8 लीटर महुआ शराब कीमत 800/-रूपये तथा बिक्री रकम 170/- रूपये की जप्ती की गई है। इस प्रकार दोनों कार्यवाही में आरोपियों से 20 लीटर महुआ शराब कीमत 2,000/-रूपये एवं बिक्री रकम 290/- रूपये जप्त कर पृथक-पृथक धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।