हत्या के मामले में आरोपी को चंद घंटे में पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार, आरोपी पिता द्वारा आवेश में आकर कि गई थी अपनी नाबालिग पुत्री की हत्या
April 12, 2024आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास”के तहत गंभीर अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे दिनांक 12/04/24 कों थाना प्रार्थिया अनीता माझी उम्र 35 वर्ष साकिन सरभंजा पतरापारा कमलेश्वरपुर द्वारा थाना कमलेश्वरपुर आकर सूचना दिया गया कि घटना दिनांक 12/04/24 को प्रार्थिया की नाबालिग लड़की अपने घर से काम करने जा रही थी, तभी प्रार्थिया का पति चन्दन माझी अपनी लड़की को दूसरे दूसरे लड़कों के साथ जाने की बात बोलते हुए बेज्जती करवाने की बात बोलते हुए नाराज होकर लड़ाई झगड़ा करते हुए कमरे में रखे टांगी से नाबालिग लड़की के गर्दन और चेहरे मे गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना बताई हैं, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर में मर्ग क्रमांक 12/24 धारा 174 जा. फौ. दर्ज कर जांच मे लिया गया।
दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर वरिसानो, गवाहों के कथन लिया गया जिसमे आरोपी चन्दन माझी द्वारा आवेश में आकर अपनी नाबालिग लड़की को टांगी से प्राणघातक वार कर हत्या करने की बात सामने आई,पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी चन्दन माझी उम्र 35 वर्ष साकिन सरभंजा पतरापारा थाना कमलेश्वरपुर को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपनी नाबालिग लड़की की हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर से आरोपी के विरुद्ध थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 28/24 धारा 302 भा. द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक अशोक शर्मा,सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, आरक्षक अर्जुन पैकरा, अमित टोप्पो, कमल मरावी, 112 वाहन चालक कीर्ति शामिल रहे।