रेलवे स्टेशन के बाहर गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा….आरोपियों के कब्जे से करीब 15 किलो गांजा और दो मोबाइल जप्त, थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में कल 11 अप्रैल को गश्त के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन पार्सल ऑफिस के सामने माल धक्का रोड पर प्लास्टिक थैला में गांजा लेकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर उनके मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तत्काल सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव एवं थाना स्टॉफ के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां आरपीएफ स्टॉफ के साथ संदिग्धों का पता तलाश किया गया और मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार दो व्यक्ति को माल धक्का रोड़ पर हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम हाकम सिंह लोधी और खुमान सिंह लोधी दोनों निवासी दमोह (मध्य प्रदेश) के रहने वाले बताया गया।

संदेहियों की विधिवत तलाशी ली गई, जिनके कब्जे से 07 और 12 प्लास्टिक पन्नी में भरा मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उड़ीसा से गांजा लेकर आना बताया गया। जप्त गांजा का विधिवत तौल कराने पर 14 किलो 738 ग्राम गांजा कीमत करीब 1,71,000/- रूपये पाया गया। आरोपियों से 02 मोबाइल की भी जप्ती की गई है। आरोपियों के कृत्य पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 227/2024 धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम व नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर गांजा रेड की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, आरक्षक संदीप मिश्रा, आरक्षक जगन्नाथ साहू और एएसआई अमरेंद्र सिंह (RPF) स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!