जिले के अलग अलग जगहों से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 35 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व रेड कार्यवाही किया गया जिसमें थाना बलौदा क्षेत्र में आरोपी गोपी पाटले उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं. 06 बुचीहरदी थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना पामगढ़ क्षेत्र में आरोपी मोती लाल कौशिक उम्र 45 साल निवासी पेन्ड्री थाना पामगढ़ जिला जांजगीर- चाम्पा के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब जुमला शराब किमती 5150/रू बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 12.04.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, उपनिरी मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ एवं सउनि प्रतिभा राठौर, प्रआर मुकेश यादव, आर. संतोष रात्रे, श्याम राठौर, हेमंत साहू मआर. ज्योति प्रभा थाना बलौदा तथा प्रआर संतोष पाण्डेय, श्याम सरोज ओग्रे, अनुज खरे, सविता पटेल थाना पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!