पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक लेकर लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग के निराकरण एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के दिये निर्देश
April 14, 2024थाना/चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ने पर संबंधित थाना/चौकी प्रभारी होंगे जिम्मेदार
अपराध, शिकायत, मर्ग एवं गुम इंसान निराकरण एवं बेहतर पुलिसिंग के लिये कुल 08 अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इस पर विस्तृत चर्चा कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा आज दिनांक 14.04.2024 को पुलिस कार्यालय जशपुर में क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया, उक्त मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित मर्ग, शिकायत, गुम इंसान की थाना/चौकीवार बारीकी से समीक्षा कर थाना प्रभारी एवं संबंधित एस.डी.ओ.पी. को गंभीरतापूर्वक कार्य कर शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। वर्ष 2024 के पूर्व के पुराने लंबित अपराधों को विशेष रूची लेकर निराकरण करने हेतु कहा गया। थाना/चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ने पर संबंधित थाना/चौकी प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती राज्य के थाना/पुलिस अधिकारियों से लगातार समन्वय स्थापित कर अपराध की रोकथाम, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
लंबित पासपार्ट, चरित्र सत्यापन, सिक/अवकाश गैरहाजिर प्रकरण, पीड़ित क्षतिपूर्ती प्रकरण, बंदी छुट्टी प्रकरण, सायबर टीप लाईन, सायबर पोर्टल प्रकरण एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। माननीय न्यायालय में जवाबदावा प्रकरण का समय। जिला पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे, उन्हें भी अपने अपने शाखा के कार्यों को पेंडिंग नहीं रखकर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
यातायात शाखा प्रभारी को आईरेड पेंडिंग का त्वरित निराकरण हेतु कहा गया। साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारी वाले चालकों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध एम.व्ही. एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया।
अपराध निराकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिये निरीक्षक मल्लिका तिवारी थाना प्रभारी कुनकुरी, स.उ.नि. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी चैकी प्रभारी करडेगा, मर्ग निकाल में निरीक्षक गौरव पाण्डेय थाना प्रभारी कांसाबेल, निरीक्षक कोमल सिंह नेताम थाना प्रभारी तुमला, गुम इंसान दस्तयाब में उ.नि. राकेष सिंह चौकी प्रभारी आरा, उप निरीक्षक विनित कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी बगीचा, शिकायत निराकरण में निरीक्षक रविशंकर तिवारी थाना प्रभारी जशपुर, निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे थाना प्रभारी सन्ना को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों को तत्परतापूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् लगातार कार्यक्रम कर जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु कहा गया। लंबित शिकायत जांच में लगातार कार्यवाही कर समयसीमा के भीतर जांच कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देषित किया गया।
जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था बनाये रखने में राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, उसे और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि गस्त को प्रभावी बनावें जिससे की चोरी एवं अन्य घटनाओं में कमी आये। थाना/चौकी के विभिन्न दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में थाना प्रभारी अपने एस.डी.ओ.पी. के साथ मिलकर विजिट करें एवं दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया।
थाना/चौकी क्षेत्र में गष्त, पेट्रोलिंग के लिये फिक्स पाईंट निर्धारित कर कर्मचारियों को वायरलेस सेट एवं गश्त रजिस्टर देकर जवाबदारी तय कर कार्य लें। साईबर फ्राॅड से संबंधित मामलों में साईबर सेल को आवश्यक जानकारी समय पर उपलब्ध करावें।
क्षेत्र में अवैध गांजा, शराब एवं मादक पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया साथ ही कफ सिरफ एवं प्रतिबंधित नशीला टेबलेट के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर से समन्वय स्थापित कर आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना में कर्मचारियों का रोटेषन अनुसार ड्यूटी लगाने हेतु निर्देषित किया गया, जिससे कर्मचारियों में सामंजस्य बना रहे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, एस.डी.ओ.पी. बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. पत्थलगांव ध्रुवेश जायसवाल, भावेश समरथ उप पुलिस अधीक्षक (अ.जा.क./क्राईम), उप पुलिस अधीक्षक (नक्स.आप) ऐष्वर्य चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जशपुर विजय सिंह राजपूत, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानूप्रताप चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, स्टेनो रामानंद बोहिदार, रीडर मुकेश झा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।