ग्राम लोटा मोड़ में सरहुल सरना पूजा का आयोजन : समाज को एकजुटता के साथ एक धागे में पिरोए रखने सहित संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए सभी आगे आए – जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत
April 14, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर/बगीचा : जशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बगीचा के ग्राम लोटा मोड़ में वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वाधान में सरहुल सरना पूजा का आयोजन अत्यंत ही धूमधाम से किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत शामिल हुई,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमंत राजा रणविजय सिंह जुदेव,भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत,जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,शौर्य प्रताप सिंह जुदेव,यश प्रताप सिंह जूदेव,श्रीमती रीना बरला,गेंद बिहारी महाराज मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के बैगाओं के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया,तत्पश्चात समाज के लोगों द्वारा संस्कृति और परंपरा के अनुरूप शोभायात्रा निकाला गया,साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर सांस्कृतिक नृत्य भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने समाज को एकजुटता के साथ एक धागे में पिरोए रखने सहित संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए सभी को आगे आने का बात कहा,वहीं पूर्वजों से चले आ रही पारंपरिक महोत्सव सरहुल सरना पूजा के इतिहास पर प्रकाश भी डाला। श्रीमती भगत ने प्रसन्नता जाहिर किया की आज भारी संख्या में समाज के लोग एकजुट हो अपने पारंपरिक पर्व को अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं,सभी युवा बुजुर्ग और महिलाएं अपने पारंपरिक वेश भूषा में शामिल सामाजिक एकजुटता का परिचय दे रहे ये अत्यंत ही गौरव की बात है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रामसलोने मिश्रा, जे आर नागवंसी,कल्याण आश्रम के संयुक्त महामंत्री रामेश्वर भगत,प्रांत संघटन मंत्री महेश्वर राम, नेतराम,बंकूल,सरहुल समिति विकास खण्ड अध्यक्ष देवलाल भगत,एवम विभिन्न ग्रामो से आए ग्रामवासी शामिल हुये।