सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को नगद ईनाम एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया गया प्रोत्साहित.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को नगद ईनाम एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया गया प्रोत्साहित.

April 15, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर संदेहियों/आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं।  इसी क्रम में थाना गांधीनगर के अंतर्गत पुलिस टीम को दो दिन पूर्व सूचना मिली थी कि भूपेंद्र सिंह उर्फ़ पप्पू नामक युवक बढ़नीझरिया की ओर अवैध देशी कट्टा रखकर मोटर सायकल में घूम कर अवैध देशी कट्टा लहराकर आम नागरिकों को भयभीत कर बढ़नीझरिया रोड की तरफ घूम रहा हैं। उक्त मामले में थाना गांधीनगर एवं विशेष पुलिस टीम की सक्रियता से मामले के आरोपी भूपेंद्र सिंह उर्फ़ पप्पू की घेराबंदी कर अवैध देशी कट्टा सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त कर संवेदनशीलता के साथ सख़्ती से त्वरित कार्यवाही की गई।

मामले में पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी की तत्काल गिरफ़्तारी की गई थी, उपरोक्त मामले में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा उपरोक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपरोक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बुलाकर नगद ईनाम एवं प्रशस्ति-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को भविष्य में भी संवेदनशीलता के साथ बेहतर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना गांधीनगर मे पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक पंकज लकड़ा, साइबर सेल मे पदस्थ आरक्षक सत्येन्द्र दुबे, आरक्षक संजीव चौबे,आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक जितेश साहू को प्रशस्ति-पत्र एवं कैश रिवॉर्ड प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।