सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के अंतर्गत अवैध महुआ शराब के मामलों में लगातार कार्यवाही जारी, 4 मामलों में कुल 25 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर की गई कार्यवाही
April 15, 2024थाना गांधीनगर, लुन्ड्रा, उदयपुर, सीतापुर द्वारा अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के कुल 04 मामले किये गए दर्ज
आरोपियों के कब्जे से जप्त महुआ शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2450/- रुपये एवं 100/- रुपये बिक्री रकम किया गया बरामद
सर्वधिक जप्ती के मामले मे थाना लुन्ड्रा के 01 प्रकरण मे 10 लीटर महुआ शराब आरोपी के कब्जे से किया गया हैं बरामद
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने हेतु “ऑपरेशन विश्वास” के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों आबकारी एक्ट का अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की गई, अभियान के तहत कुल आबकारी एक्ट के तहत कुल 04 प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
अभियान के तहत थाना लुन्ड्रा मे 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसमे आरोपी बाबू लाल उम्र 45 वर्ष साकिन बकनाकला जूनापारा लुन्ड्रा के कब्जे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 1000/- रुपये जप्त किया गया, थाना उदयपुर मे 34 (2) आबकारी एक्ट के 01 मामले दर्ज किये गए जिसमे आरोपी घासी उम्र 52 वर्ष साकिन रिखी उदयपुर के कब्जे से 07 लीटर अवैध महुआ शराब किमती 700/- रुपये जप्त किया गया
थाना गांधीनगर द्वारा अभियान अंतर्गत 34(1) (क)आबकारी एक्ट के तहत 01 प्रकरण दर्ज किये गए जिसमे आरोपिया राजकुमारी यादव उम्र 42 वर्ष साकिन ठाकुरपुर गांधीनगर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 350/- रुपये जप्त किया गया हैं, थाना सीतापुर मे 34 (1)(ख)आबकारी एक्ट के तहत 01 मामले दर्ज किये गए जिसमे आरोपी राजकुमार चौहान उम्र 37 वर्ष साकिन सुरेशपुर स्कूलपारा सीतापुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब किमती 400 रुपये एवं 100/- रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं, कुल 04 मामलो मे 25 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 2450/- रुपये एवं 100/- रुपये नगद बरामद किया गया, सभी मामलो मे थानो द्वारा आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे उपरोक्त थाना से उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, एस.आर.साहू, महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की, आरक्षक अनिल बड़ा पंकज देवांगन शामिल रहे।