सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आपराधिक विश्वासघात के मामले में अन्तर्राज्यीय शातिर चोर को मणीपुर इम्फाल से पकड़ने में मिली सफलता, थाना कोतवाली एवं सायबर सेल पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही.
April 17, 2024ओएलएक्स ऑनलाइन ऐप में प्रार्थी द्वारा जारी विक्रय विज्ञापन देखकर प्रार्थी से मोबाइल फ़ोन क्रय करने की बात बोलकर विश्वास में लेकर 02 नग मोबाइल लेकर हुआ था फरार.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 194/24 धारा 406 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया.
आरोपी के कब्जे से प्रार्थी से लूटा हुआ 01 नग मोबाइल फ़ोन सहित कुल 10 नग आईफ़ोन, डीएसएलआर कैमरा 01 नग, कुल कीमत लगभग 12,00,000/- रुपये एवं 40,000/- रुपये नगद किया गया बरामद.
आरोपी द्वारा इसी प्रकार की घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सहित अन्य राज्यों में भी कारित करना किया गया स्वीकार, आरोपी पूरे देश में घूम घूमकर देता था वारदात को अंजाम, आरोपी द्वारा उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ में की गई हैं घटना.
पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ सहित कई जगहों पर रेड कार्यवाही कर पुलिस टीम द्वारा जप्त की गई बरामद सामग्री.
आरोपी बिलासपुर में डीएसएलआर कैमरा को क्रेता से विश्वास में लेकर आपराधिक विश्वासघात कर फरार होकर घटना कारित करने आया था अम्बिकापुर.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत संदेहियों/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी देव गुप्ता साकिन नमनाकला कार्मेल स्कूल के बगल में अम्बिकापुर (स्थाई निवास) मेन रोड शांति गाली सूरजपुर द्वारा 30 मार्च 2024 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थी अम्बिकापुर में किराये में रहकर पढ़ाई कर रहा हैं। प्रार्थी ओएलएक्स ऑनलाइन ऐप में अपने मोबाइल आईफ़ोन 15 की बिक्री हेतु विज्ञापन डाला था। एक अज्ञात युवक द्वारा मोबाइल फ़ोन खरीदने की बात बोलकर श्रीराम फर्नीचर दुकान के पास बुलाया और प्रार्थी के आईफ़ोन मोबाइल को लेकर अपने पिता को दिखाने की बात बताते हुए प्रार्थी के दूसरे मोबाइल वन प्लस को मांगकर अपने पिता से बात करने कि बात कहकर 05 मिनट में आने की बात बोलते हुए मौका पाकर प्रार्थी का दोनों मोबाइल लेकर फरार हो गया हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 194/24 धारा 406 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सम्बन्ध में पता तलाश किया जा रहा था, मामले में सायबर सेल की सहायता से आरोपी के सम्बन्ध में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को अन्य प्रान्त मणीपुर इम्फाल रवाना किया गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम भीम राय उम्र 29 वर्ष साकिन सपही थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर बिहार का होना बताया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा पूछताछ में कई अन्य मामलों में अलग-अलग जगहों पर जैसे उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़ में महंगे मोबाइल, कैमरा क्रय करने की बात बोलकर मौक़े से मोबाइल एवं कैमरा आदि महँगी वस्तु लेकर फरार होना स्वीकार किया गया। मामले में आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बिहार, आरा, पटना, छपरा आदि जगहों पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के निशानदेही पर प्रार्थी का आईफ़ोन सहित कुल 10 नग आईफ़ोन एवं 01 नग डीएसएलआर कैमरा एवं 40,000/- रुपये नगद कुल कीमत लगभग 12,00,000/- बरामद किया गया हैं।
प्रार्थी से लिया हुआ अन्य वन प्लस मोबाइल आरोपी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय कराना बताया हैं, आरोपी ऐसे मोबाइल/कैमरा धारकों की पहचान कर घटना कारित करता था, जिसके पास मोबाइल/कैमरा का क्रय रशीद ना हो, जिससे पीड़ित घटना की रिपोर्ट ना कर सके। आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। घटना से कुछ दिनों पूर्व में आरोपी जिला बिलासपुर में कैमरा विक्रेता को विश्वास में लेकर आपराधिक विश्वासघात कर कैमरा लेकर मौक़े से फरार होकर अम्बिकापुर आया था और प्रार्थी के साथ घटना कारित किया था और बाद में मणीपुर इम्फाल चला गया था।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उपनिरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, आरक्षक मंटू गुप्ता, आरक्षक सुशांत यादव सम्मिलित रहे हैं।