सिरगिट्टी पुलिस को ‘आपरेशन प्रहार’ अभियान के अंतर्गत मिली सफलता : अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ आरोपी पकड़ा गया, आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले में ‘आपरेशन प्रहार’ अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी।

इसी क्रम में दिनांक 16.04.2024 को मुखबीर की सूचना पर लोको कालोनी के पास से आरोपी सरोज महापात्र पिता स्व. वैष्णव महापात्र उम्र 40 वर्ष निवासी बोण्डामुडा सीधी कोतवाली मध्यप्रदेश के पास रखे फिरोजी रंग के ट्राली बैंग में मादक पदार्थ गांजा 8.300 कि.ग्रा. कीमत 80,000/- रूपये मिलने पर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

इस प्रकरण की समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक भारती मरकाम, हायक निरीक्षक नवीन दुबे, आरक्षक केशव मार्को एवं आरक्षक विरेन्द्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!