जशपुर : डाक मतपत्र से मतदान के लिए पोस्टल वोटिंग सेंटर एवं सुविधा केंद्र स्थापित
April 18, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत् निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से सुविधा केन्द्र तथा अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के मतदाताओं को पोस्टल वोटिंग सेंटर में मतदान करने हेतु 03-03 केन्द्र बनाए गए हैं।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ अंतर्गत् परिक्षेत्र जिला जशपुर तृतीय चरण में निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात तथा अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों को नामांकित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास सुविधा केन्द्र व पोस्टल वोटिंग सेंटर में उपस्थित होकर निर्वाचन तिथि को निर्धारित समय पर मतदान करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पोस्टल वोटिंग सेंटर – अनिवार्य सेवा के अधिकारी-कर्मचारियों हेतु जिले के तीनों विधानसभा के तहसील कार्यालय में पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया गया है। जहां डाक मतपत्र के माध्यम से जशपुर विधानसभा के मतदाता 01 से 03 मई 2024 तक, कुनकुरी विधानसभा के मतदाता 29, 30 अप्रैल एवं 01 मई 2024 तक तथा पत्थलगांव विधानसभा के मतदाता 02 से 04 मई 2024 तक प्रातः 9.0 बजे से संध्या 05 बजे तक मतदान कर सकते हैं। सुविधा केन्द्र – कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी हेतु जिले के तीनों विधानसभा के तहसील कार्यालय में सुविधा केन्द्र बनाया गया है।जहां डाक मतपत्र के माध्यम से जशपुर एवं कुनकुरी विधानसभा के मतदाता 04 से 06 मई 2024 तक एवं पत्थलगांव विधानसभा के मतदाता 02 से 06 मई 2024 तक प्रातः 10 बजे से संध्या 05 बजे तक मतदान कर सकते हैं।