पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय लवाकेरा में स्वास्थ्य शिविर का हुआ सफल आयोजन, आवश्यकतानुसार दवाइयां, मल्हम, आई ड्रॉप्स एवं सर्दी-बुखार की दी गई दवाइयां !
April 19, 2024शिविर में ब्लड ग्रुप, आंख, नाक, कोहनी, चर्म, मौसमी बुखार एवं अन्य गंभीर बीमारियों की पहचान कर जिला अस्पताल रेफर किया गया.
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने पीएमश्री शाला की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से दी जानकारी.
फरसाबहार/कुनकुरी : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा में गुणवत्ता एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए देश के कई सरकारी विद्यालयों को पीएमश्री विद्यालय में सम्मिलित किया गया है। इसके लिए कई कार्य योजना बनाई गई है, जिसमें प्रोजेक्ट इनोवेशन के अंतर्गत पीएमश्री विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाना है।
शुक्रवार को फरसाबहार विकासखंड के ग्राम लवाकेरा में पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय लवाकेरा में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश देवांगन, सहायक विकास शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह ध्रुव, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, शिक्षक, अन्य स्टॉफ, विद्यालय के बच्चे एवं उनके अभिभावक इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
शिविर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवांगन ने पीएमश्री शाला की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं स्वास्थ्य शिविर में मिले लाभार्थी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। चिरायु टीम के डॉ. सचिन लकड़ा द्वारा स्वास्थ्य संबंधी बातें बताई गई।
इस कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सक डॉ. देव कुमार चौधरी, डेंटल डॉ. अमित जयसवाल, डॉ. सचिन लकड़ा, डॉ. साक्षी गुप्ता एवं चिरायु टीम से उनकी पूरी टीम शामिल रही। शिविर में ब्लड ग्रुप, आंख, नाक, कोहनी, चर्म, मौसमी बुखार एवं अन्य गंभीर बीमारियों की पहचान कर जिला अस्पताल रेफर किया गया। बच्चों को आवश्यकतानुसार दवाइयां, मल्हम, आई ड्रॉप्स एवं सर्दी-बुखार की दवाइयां दी गई। अभिभावकों को सही समय पर दवाइयां लेने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यालय की प्रधान शिक्षिका अनुपमा हंसराज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं बच्चों के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।