जशपुर : 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग जनों का होम वोटिंग 28 एवं 29 अप्रैल को
April 20, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशअनुसार जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत अनुपस्थित श्रेणी के 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग तथा दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग से मतदान करने हेतु सुविधा दी गई है।
लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 2 रायगढ़ अंतर्गत परिक्षेत्र जिला जशपुर तृतीय चरण में नामांकित मतदाताओ का जशपुर , कुनकुरी एवं पत्थलगांव संबंधित विधानसभा में होम वोटिंग, डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करने 28 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 तक घर बैठे होम वोटिंग की तिथि एवं समय दी गई है। मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है।