लोकसभा निर्वाचन 2024 : होम वोटिंग के लिए जशपुर जिले में मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
April 20, 202485 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग के जरिए करेंगे मतदान
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग तथा40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर में जाकर मतदान कराने के लिए आज मतदान अधिकारियों को स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में होम वोटिंग, मतदान सामग्री, वितरण वापसी को लेकर सभी मतदान आधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर आधिकारी, काउंटर प्रभारी, सहायकों को सहायक रिटर्निंग आधिकारी श्री प्रशांत कुशवाहा द्वारा दिशा निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण में सामग्री वितरण वापसी मे रखी जाने वाली सवधानियों , किये जाने वाले सत्यापन, एआरओ प्रपत्र की प्रविष्टियों, विभिन्न प्रपत्रों के संग्रहण, पीठासीन के घोषणाओ सहित होम वोटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स प्रोफेसर डी आर राठिया ने बताया कि मतदान दल चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराएंगे। इसके लिए सबसे पहले मतदाता का परिचय पत्र एपिक कार्ड या अन्य वैकल्पिक दस्तावेज के द्वारा पहचान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद मतदाता को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। मतदाता की बायीं तर्जनी में अमिट स्याही लगायी जाएगी तथा अनुलग्नक दो में उसका हस्ताक्षर भी लिया जाएगा। फिर मतदाता को मतपत्र प्रदान किया जाएगा। जिसमें मतदाता अपने पसंद के अभ्यर्थी को पेन से सही अथवा क्रास का निशान लगाकर मतदान करेगा और मतपत्र को नियमानुसार मोड़कर लिफाफा 13 बी में डालेगा और गोंद से चिपका लिया जाएगा। मतदान करते समय इसकी गोपनीयता का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। प्रशिक्षण में बताया कि मतदाता को प्रारूप 13 ए घोषणा पत्र में भी हस्ताक्षर कराया जाएगा। फिर मतपत्र का लिफाफा 13 बी और घोषणा पत्र को बड़े लिफाफे 13 सी में डालकर गोंद से चिपका दिया जाएगा। अंत में इस बड़े लिफाफे को सीलबंद मतपेटी में डाल दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर द्वारा शंकाओं का समाधान भी किया गया।