ग्राम रेगडा में आठ लीटर महुआ शराब के साथ युवक हुआ गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई.
April 20, 2024आरोपी सूरज तिग्गा पर थाना चक्रधरनगर में अपराध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई है कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कल दिनांक 19 अप्रैल 2024 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा वारंट पतासाजी के लिए थाने के स्टॉफ को ग्राम रेगडा, लामीदहरा गोर्वधपुर की ओर रवाना किया गया था। इसी दरम्यान ग्राम रेगडा में चक्रधरनगर पुलिस को मुखबीर से जुबानी सूचना मिली थी कि ग्राम रेगडा का सुरज तिग्गा रेगडा तथा आसपास में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करता है और आज भी बिक्री के लिए महुआ शराब रखा है।
सूचना पर स्टॉफ द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर गवाहों के साथ जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति संदिग्ध युवक को महुआ शराब ब्रिकी करते पकड़ा गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम – सुरज तिग्गा पिता दशरथ तिग्गा, उम्र 24 वर्ष साकिन छोटे रेगडा सलीहापारा थाना चक्रधरनगर का रहने वाला बताया गया। जिसके कब्जे से पुलिस ने दो-दो लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक 4 बाटल में पूरा भरा कुल 08 लीटर महुआ शराब कीमत 1,600/- रूपये का जप्त किया गया। आरोपी सूरज तिग्गा के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में अपराध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुमन चौहान एवं हमराह स्टॉफ सम्मिलित थे।