आत्मानंद स्कूल फरसाबहार के प्राचार्य ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों को कराया न्योता भोजन !

समदर्शी न्यूज़ – फरसाबहार/कुनकुरी : जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुजूर ने प्रधानमंत्री पूरक पोषण आहार योजनांतर्गत अपनी 32वीं वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर विद्यालयीन बच्चों को न्योता भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वादिष्ट भोजन कराया।

इस अवसर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश देवांगन, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह धुर्व, नायब तहसीलदार सुशील सेन, नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सिंह, आत्मानंद हिंदी माध्यम के प्रभारी प्राचार्य हेमंत निकुंज, फरसाबहार सरपंच अरुण खलखो, जीतू जायसवाल, पत्रकार विनोद शर्मा सहित आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम, आत्मानंद हिंदी माध्यम, एकलव्य विधालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

बीईओ श्री देवांगन ने बताया कि  न्योता भोजन कार्यक्रम से समाज के लोगों में समुदायिक सहभागिता का विकास होता है। कोई भी ग्रामीण जन अपने जन्म-दिन या वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य किसी भी खुशी के अवसर पर यह न्योता भोज शासकीय विद्यालय में करा सकते हैं।

Advertisements
error: Content is protected !!