लोकसभा चुनाव 2024 : बिलासपुर पुलिस द्वारा विशेष पुलिस अधिकारियों को दिया गया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण : ज़िले के सभी कोटवार, वन रक्षक, सुरक्षा कर्मी हुए सम्मिलित, 600 प्रशिक्षणार्थी हुए लाभान्वित !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान दल में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ ज़िले के कोटवार, वनरक्षक व सुरक्षाकर्मी भी विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में निर्वाचन कार्यों को संपादित करेंगे। जिला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में जिले के सभी विशेष पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्यों के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। स्वर्गीय लखीराम स्मृति सभागार में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में लगभग 600 प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा संबोधित कर आदर्श आचार संहिता के पालन में विशेष पुलिस अधिकारी की भूमिका, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने, निष्ठापूर्वक चुनाव संबंधी कर्तव्यों का निर्वहन करने संबंधी निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने दिलायी सभी को शत प्रतिशत मतदान की शपथ.

मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री आलम द्वारा सुरक्षाकर्मियों के कार्यों को बारीकियों से समझाया गया, उनके निर्धारित कर्तव्यों के संबंध में नियमावली से प्रशिक्षित किया गया,  जिससे सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन आदर्श आचार संहिता के अनुरूप कर सकें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा द्वारा, ड्यूटी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों, मतदान दिवस को क्या करें, क्या न करें के संबध में विशेष पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने सभी को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री उदयन बेहार डीएसपी मुख्यालय, रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र गुप्ता, निर्वाचन सेल प्रभारी उपनिरीक्षक राज व स्टॉफ बिलासपुर उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!