अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में की गई कार्यवाही, मामले में 08 लीटर 460 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब की गई जप्त, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
April 23, 2024सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार,
थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 225/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध.
आरोपी के कब्जे से जप्त अवैध अंग्रेजी शराब जम्मू स्पेशल व्हीस्की 180 एम.एल. 47 नग कुल कीमत लगभग 5640/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल की गई बरामद.
नशीले पदार्थों की अवैध खरीद फरोख्त में शामिल आरोपियों पर लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री के मामलों में लगातार संदेहियों/आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में घटना दिनांक 22 अप्रैल 2024 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध युवक अपने कब्जे में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर मोटरसायकल में परिवहन कर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डिगमा रोड पर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ की गई, आरोपी द्वारा अपना नाम मनीष कुमार नागेश उम्र 27 वर्ष साकिन महामाया पारा थाना अम्बिकापुर का होना बताया गया, आरोपी के कब्जे में रखे पिट्ठू बैग में से जम्मू स्पेशल व्हीस्की 180 एम.एल. कुल 47 नग, कुल मात्रा 08 लीटर 460 मिलीलीटर कुल कीमत लगभग 5640/- रुपये जप्त किया गया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 225/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जप्त किया गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक निर्मला कश्यप, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक बृजेश राय, आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक रामजी खलखो सम्मिलित रहे।