कुनकुरी एसडीएम ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
April 24, 2024समदर्शी न्यूज़, कुनकुरी/जशपुर : कुनकुरी एसडीएम नंदजी पांडे ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में फरसाबहार एसडीएम तथा समस्त तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन के तैयारी के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दीवार लेखन संबंधी कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वेब कास्टिंग, मतदान केंद्र में सभी मूलभूत व्यवस्थाएं, दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, पिंक बूथ, गर्मी के मौसम को देखते हुए छाया, बिजली पानी पंखा आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में मतदान के लिए मतदान पर्ची के साथ वोटर आईडी सहित निर्वाचन आयोग के द्वारा मानक अन्य दस्तावेज की जानकारी दी गई।
मतदान हेतु एपिक कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य दस्तावेज लाना आवश्यक होगा। इन मान्य दस्तावेजो में आधार कार्ड, पैन कार्ड, यूनिक डिसेबिलिटी आईडी यानि यूडीआईडी आईडी, सर्विस आईडी कार्ड, पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक, लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, केंद्र/राज्य/सार्वजनिक उपक्रम/सार्वजनिक निकायों/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, कार्यालयीन पहचान पत्र जो एम.पी/एम.एल.ए/एम.एल.सी को जारी हो एवं वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है।