एकल अभियान के तत्वावधान में आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन, 75 से अधिक ग्रामीण हुए लाभान्वित !
April 24, 2024संम्भाग छत्तीसगढ़, अंचल रायगढ़ के संच खम्हार के द्वारा ग्राम जमरगीडीह में लगा स्वास्थ्य शिविर.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़/जशपुर : पँचमुखी शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण अञ्चल के उत्थान के लिए निरंतर सक्रीय एकल अभियान संम्भाग छत्तीसगढ़ अंचल रायगढ़ संच खम्हार के द्वारा ग्राम जमरगीडीह में एकल अभियान के तत्वावधान में दिनांक 24 अप्रैल 2024 को आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण अञ्चल में आयोजित इस आरोग्य शिविर में 75 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस शिविर में शुगर, बीपी तथा अनेक प्रकार की बीमारियों की जांच के साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सफलतापूर्वक उपचार भी किया गया।
इस आरोग्य शिविर में डॉक्टर श्रीमान नूरखान एमओ, श्रीमति जमूना राठिया आरएचओ, श्रीमति मीरा सारथी आरएचओ, श्रीमति सनकुंवर राठिया मितानिन, श्रीमति नन्दनी पटेल मितानिन, भाग आरोग्य योजना प्रमुख सुश्री रामशिला सिदार, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख रामपरेश मरकाम, संच प्रमुख उन्नति राठिया, संच ब्यास बुधवारो सिदार, आचार्य मानसिंह राठिया उपस्थित रहे। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस आरोग्य शिविर के आयोजन के प्रति ग्रामीणों में अपूर्व उत्साह दिखाई दिया, उन्होनें इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों को निरंतर आयोजित किए जाने की आवश्यकता भी बताई।