केविके में कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

December 27, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

नारायणपुर, केविके नारायणपुर द्वारा विष्वविद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चत्तर विद्यालय ग्राम बिजली के स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्र के प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास द्वारा छात्र-छात्राओं को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र की उपलब्धियों से अवगत कराया। तत्पश्चात शस्य वैज्ञानिक मनीष वर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विज्ञान की शिक्षा में रोजगार एवं नवाचार विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दीपक देवांगन, शिक्षक व्याख्याता गण, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं अन्य कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को निःशुल्क फल पौधों का वितरण किया गया,