यातायात नियमों के अंतर्गत की गई सख्त कार्यवाही, 81 प्रकरण दर्ज कर समन शुल्क किया गया वसूल

यातायात नियमों के अंतर्गत की गई सख्त कार्यवाही, 81 प्रकरण दर्ज कर समन शुल्क किया गया वसूल

April 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में बीते देर शाम सम्पूर्ण शहर मे कुल 07 पॉइंट में 50 से अधिक पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों की टीम तैनात की गई थी, पुलिस टीम चौपाटी, गाँधी चौक, खरसिया चौक, गुदरी चौक, अम्बेडकर चौक, आकाशवाणी चौक, मठपारा पाउंट पर पुलिस टीम शाम 7:00 बजे तैनात की गई थी, जो देर रात तक सभी पॉइंट पर एक साथ सघन चेकिंग अभियान जारी रखा गया।

पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाहन चालकों, मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलने वाले वाहन चालक, वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन से बात करने के मामलो पर एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामलो में सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 81 प्रकरण दर्ज कर 59500/-  रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, कार्यवाही के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 03 प्रकरण दर्ज कर कुल 15000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 03 प्रकरण दर्ज कर मामला न्यायालय पेश किया गया, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने के मामलो में कुल 34 प्रकरण दर्ज कर 10200/-रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलाने करने के मामले में 08 प्रकरण दर्ज कर 4000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों के विरुद्ध 10000/- समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही अन्य यातयात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से कुल 08 प्रकरण दर्ज कर 13000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं,

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमों का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।