अवैध शराब के विरूद्ध जशपुर पुलिस की छापेमार कार्यवाही : ढाबा, होटल एवं दुकान में अवैध रूप से शराब रखकर विक्रय करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

अवैध शराब के विरूद्ध जशपुर पुलिस की छापेमार कार्यवाही : ढाबा, होटल एवं दुकान में अवैध रूप से शराब रखकर विक्रय करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

April 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : थाना दुलदुला द्वारा दिनांक 25.04.2024 को रोड पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि ग्राम लोरो बगीचा एन.एच-43 किनारे स्थित एक ढाबा में ढाबा संचालक अवैध रूप से शराब को विक्रय करने हेतु रखा है, इस सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर ढाबा संचालक अमित कुमार प्रसाद से शराब रखने के संबंध में पूछताछ उपरांत रेड कार्यवाही करने पर उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब एवं बीयर कुल 06 लीटर 930 एम.एल. कीमती 3180 /- मिलने पर जप्त कर अभियुक्त अमित कुमार प्रसाद को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त शराब को विक्रय करने के उद्देष्य से अपने पास रखना बताया। अभियुक्त अमित कुमार प्रसाद उम्र 30 साल निवासी पतराटोली थाना दुलदुला का कृत्य धारा 34(2), 36(ए) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर उसे दिनांक 25.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

थाना पत्थलगांव द्वारा दिनांक 25.04.2024 को मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये होटल संचालक जगजोत सिंह भाटिया उम्र 24 साल निवासी पुराना बाजारपारा पत्थलगांव के कब्जे से अंग्रेजी शराब कुल 4.330 लीटर कीमती 2250 रू. जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

थाना बागबहार द्वारा दिनांक 25.04.2024 को मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्त दिनेश जायसवाल उम्र 45 साल निवासी चिकनीपानी के किराना दुकान में रखा अवैध रूप से अंगे्रजी शराब कुल 01 लीटर 840 एम.एल. कीमती 800 रू. एवं बिक्री रकम 120 रू. जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।