संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर ने जे.ई.ई.मैन्स परीक्षा में दुहराई सफलता

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर ने जे.ई.ई.मैन्स परीक्षा में दुहराई सफलता

April 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान एवं आत्मानंद के 25 छात्र-छात्राओं ने माह अप्रैल 2024 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा क्वालीफाई की है ।

विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कटऑफ अधिक जाने के बावजुद भी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। इस वर्ष भी संकल्प शिक्षण संस्थान के द्वारा अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को क्रैस कोर्स कराया गया था। क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी सौम्या यादव, ओम सागर नारंग, अर्पण खाखा, अनिशा एक्का, आयुष लकड़ा, सौरभ एक्का, शैलेश पैंकरा, निरंजु मिंज, रवि कुमार यादव, रॉबिन्सन जॉर्ज लकड़ा, आसीत मिंज, मधुमिता नागवंशी, अंजु स्मृति भगत, जगरनाथ राम, तनुजा देवी, काश्मीर मिंज, रिया भगत, सुरेश बाघ, संगीता, देवसन राम, दिलकुमार राम, हरिप्रिया पैंकरा, मनीष आनंद, वैभव भगत, गुलशन लकड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जे.ई.ई. की परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है ।

अब जिले से क्वालीफाई कुल 25 बच्चे एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे। ये सभी बच्चे अप्रैल 2024 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में शामिल हुए थे ।

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि जिन विद्यर्थियो ने जे.ई.ई. मैन परीक्षा क्वालीफाई कर ली है उन्हें जेईई एडवांस  परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा करायी जायेगी। ऐसे विद्यार्थी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में सम्पर्क कर सकते हैं। सभी बच्चों का परीक्षा से पहले दो बार टेस्ट भी लिया जायेगा। एडवांस की परीक्षा 26 मई 2024 को होगी।

संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर अभिषेक कुमार, संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय, शिक्षक शिव सुंदर  यादव, मुकेश वर्मा, नीतेश गुंजन, छत्रसाल पटेल,  अश्विनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, राजेन्द्र प्रेमी, प्रभात मिश्रा, ताराचन्द कश्यप, दीपक कुमार ग्वाला, शांति कुजूर, ताराचंद कश्यप, दीपक महतो, दिलीप राम और प्रदीप नायक ने बधाई दी।