रिटायर्ड हेड मास्टर के घर से चोरी हुए टीवी के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, चौकी खरसिया पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपित को भेजा न्यायिक रिमांड पर जेल….!
April 26, 2024चौकी खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 250/2024 धारा 457, 380 आईपीसी किया गया था दर्ज.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस चौकी खरसिया की टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर चोरी की टीवी बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे आरोपी सत्यम सागर पिता दरसराम सागर उम्र 32 साल निवासी खरसिया को हिरासत में लिया गया। जिससे एलईडी टीवी के संबंध में पूछताछ करने पर सत्यम सागर ने 11 अप्रैल को जवाहर कॉलोनी खरसिया से टीवी चुराकर घर में छिपा कर रखना बताया।
चोरी को लेकर रिटायर्ड हेड मास्टर दीपक कुमार बघेल निवासी वार्ड क्रमांक 3 जवाहर कॉलोनी खरसिया द्वारा पुलिस चौकी खरसिया में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वे वर्तमान में बिलासपुर में रहते हैं। उनके जवाहर कॉलोनी वाले मकान में भी आना-जाना है। 11 अप्रैल को मकान देख-रेख करने वाले लड़के सोनू भारती ने बताया कि 11 अप्रैल की रात्रि मकान का दरवाजा तोड़कर घर में लगे एलजी कंपनी के 42 इंच एलईडी (LED) टीवी को कोई चोरी कर ले गया है जिसे पता तलाश कर रहे थे, पता नहीं चलने पर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराये।
चौकी खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 250/2024 धारा 457, 380 आईपीसी दर्ज किया गया था। विवेचना के दरम्यान आरोपी सत्यम सागर से चोरी एलजी कंपनी LED टीवी कीमत 36,000/- रूपये का जप्त कर चौकी खरसिया पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। माल मुल्जिम पतासाजी में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अशोक डनसेना, आरक्षक कीर्ति सिदार, आरक्षक सोहन यादव, आरक्षक मुकेश यादव, आरक्षक डमरूधर पटेल सम्मिलित थे।