सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने जशपुर जिले में मतदान केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने जशपुर जिले में मतदान केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

April 28, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने आज  नगर पालिका के पास स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में बनाए गए  मतदान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, तहसीलदार,बीएलओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कमिश्नर ने बिजली, पानी,पंखा,टॉयलेट सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दिवस के दिन महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा तथा उनके लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था भी निश्चित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र राजनीतिक दलों के एजेंट के लिए भी बैठक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।