सरगुजा पुलिस का ऑपरेशन विश्वास अभियान : हत्या के प्रयास के मामले में 24 घंटे के अंदर नाबालिग आरोपी को किया गया गिरफ्तार
April 29, 2024थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही
आपसी लड़ाई झगड़ा होने पर विधि से संघर्षरत बालक द्वारा आवेश में आकर धारदार चाकू से किया था गंभीर चोट कारित
विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 01 नग चाकू किया गया बरामद
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी आकाश देव साकिन बंडाबहरा थाना मणीपुर दिनांक 28/04/24 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 28/04/24 को देर शाम विधि से संघर्षरत बालक और शनिसाय आपस मे लड़ाई झगड़ा कर रहे थे , जो लड़ाई झगड़ा के दौरान शनिसाय विधि से संघर्षरत बालक को 2,3 झापड़ मार दिया था, इसी बात से विधि से संघर्षरत बालक नाराज होकर आवेश में आकर अपने पास में रखे चाकू से शनिसाय को जान से मारने की नियत से प्राणघातक वार कर गंभीर चोट कारित किया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 142/24 धारा 307 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम के सतत प्रयास से विधि से संघर्षरत बालक को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया, जो विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया जो विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया हैं, विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल,प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक अतुल सिंह, उमाशंकर साहू शामिल रहे।