पिता और छोटे पुत्र के विवाद में बड़े भाई ने किया बीच बचाव, छोटे भाई ने गुस्से में बड़े भाई पर चला दिया डंडा और कर दिया गंभीर घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
December 28, 2021घरेलू विवाद को लेकर अपने बड़े भाई के ऊपर डंडा से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को दुलदुला पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना दुलदुला में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 92/21 धारा 294, 506, 323, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.11.2021 की शाम को शंकर महली अपने छोटे भाई रामदेव महली एवं पिता संगल महली निवासी ग्राम सिरिमकेला एक साथ अपने घर में बैठकर बातें कर रहे थे, उसी दौरान रामदेव महली द्वारा घरेलू बात को लेकर अपने पिता संगल महली से झगड़ा-विवाद कर रहा था, शंकर महली द्वारा बीच-बचाव करने पर रामदेव महली द्वारा तुम बचाने वाले कौन होते हो कहते हुये अपने बड़े भाई शंकर महली के सिर में बांस का डंडा से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोंट पहुंचाया जिससे वह बेहोश हो गया। घटना में पीड़ित शंकर महली को परिजनों से सहयोग से अस्पताल ईलाज हेतु ले जाया गया। डॉक्टर द्वारा एक्स-रे रिपोर्ट में गंभीर चोंट होना लेख किया गया है। प्रार्थिया आहत की पत्नी द्वारा थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराने पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, घटना के बाद से आरोपी फरार था।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर पता-तलाष कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी को हिरासत में लेकर मेमोरंडम कथन लिया गया, जो अपने कथन में घटना दिनांक समय को जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा को पेश करने पर जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपी रामदेव महली उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिरिमकेला करमटोली थाना दुलदुला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे दिनांक 27.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. हीरालाल बाघव, आर. 674 शैलेन्द्र सिंह, आर. 709 यागेष भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।