जशपुर के मंत्रणा सभा कक्ष में कमांड सेंटर किया जाएगा स्थापित, ड्यूटी पर लगे अधिकारी कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान दिवस के दिन मॉनिटरिंग करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित मंत्रणा सभा कक्ष में कमांड सेंटर के रूप में स्थापित किया जा रहा है। मतदान दिवस के दिन कमांड सेंटर से प्रत्येक गतिविधियों पर निगरानी एवं नजर रखी जाएगी। इस तैयारी हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार की उपस्थिति में ई जिला प्रबंधक श्री निलंकर  बासु ने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को कमांड सेंटर में संचालित करने के लिए विभिन्न विषय वस्तुओं पर प्रशिक्षण दिया। मतदान दिवस के दिन प्रत्येक 2 घंटे की रिपोर्टिंग, मतदान केंद्रों में किए जाने वाले वेब कास्टिंग, मीडिया मॉनिटरिंग, ईवीएम की तकनीकी समस्या की निगरानी करने संबंधी जानकारी दी गई।

जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को कमांड सेंटर में सॉफ्टवेयर के कार्यों को समझ कर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपोर्टिंग प्रारूप, शैडो एरिया से जानकारी लेना, वेब कास्टिंग वाले मतदान केंद्र में आवश्यक व्यवस्था  हेतु  आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!