शासकीय महाविद्यालय कुनकुरी में भाषण और कविताओं के माध्यम से मतदान करने दिया संदेश

शासकीय महाविद्यालय कुनकुरी में भाषण और कविताओं के माध्यम से मतदान करने दिया संदेश

May 1, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत् प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

स्वीप जश-प्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए जिले के सभी महाविद्यालयों में रैलियां, शपथ ग्रहण, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम लगातार आयोजित कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय कुनकुरी में प्राचार्य विनायक साय और महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी डॉ रामानुज प्रताप सिंह के द्वारा मतदान से संबंधित विषय पर भाषण और कवितापाठ का आयोजन कराया गया। जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदान करने की अपील की। भाषण और काव्यपाठ में महाविद्यालय के 60 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित रहे।