सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजानिक सेवा के वाहनों को किया जा रहा सूचीबद्ध, वाहनों की पहचान अब होंगी और आसान. सुरक्षा दृष्टि से ई रिक्शा, ऑटो एवं जीप में उस वाहन को प्रदत्त सरल क्रमांक नंबर अंकित कराना होगा अनिवार्य.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजानिक सेवा के वाहनों को किया जा रहा सूचीबद्ध, वाहनों की पहचान अब होंगी और आसान. सुरक्षा दृष्टि से ई रिक्शा, ऑटो एवं जीप में उस वाहन को प्रदत्त सरल क्रमांक नंबर अंकित कराना होगा अनिवार्य.

May 1, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं आम नागरिकों को शहर में सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु लगातार सख्त कार्यवाही जारी हैं। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर सार्वजानिक सेवा के वाहनों ई रिक्शा, ऑटो एवं जीप को सुरक्षा दृष्टि से सूचीबद्ध किया जा रहा हैं। अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित सभी सार्वजानिक सेवा के वाहनों पर सरल क्रमांक नंबर लिखवाये जाने के साथ ही चालक का नाम एवं मोबाइल नंबर बड़े-बड़े अक्षरों में अंकित कराया जा रहा हैं, सार्वजानिक सेवा के वाहनों में सरल क्रमांक एवं चालक का नाम मोबाइल नंबर अंकित होने से वाहन सवार व्यक्ति अपने वाहन चालक का नाम मोबाइल नंबर एवं उसके वाहन के सरल क्रमांक से अवगत रहेगा, जो किसी भी प्रकार की घटना में आम नागरिकों के साथ-साथ उक्त मामले के निराकरण हेतु पुलिस को भी उपयोगी जानकारी सही समय पर प्राप्त हो सकेगी।

अभियान के अंतर्गत सभी सार्वजानिक सेवा के वाहनों को अपने-अपने वाहनों में उक्त जानकारी लगाना अनिवार्य होगा, इसके साथ ही दीगर राज्य से काम करने आए वाहन चालकों से पहचान-पत्र प्राप्त कर एक रजिस्टर संधारण किया जायगा, जिसमें उक्त वाहन चालक का पूर्ण जानकारी गृहग्राम, हाल मुकाम, फिंगरप्रिंट आदि समस्त जानकारियां शामिल रहेंगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर सम्बंधित वाहन चालकों से पूछताछ करने और मामले के निराकरण करने में सरगुजा पुलिस को भी सहायता प्राप्त होंगी, इसके साथ ही कई प्रकार के अपराधों में रोक लगाने में यह अभियान कारगर सिद्ध होगा।