साइबर सेल और पूंजीपथरा पुलिस की छापेमारी में अवैध शराब बेच रही महिला और युवक हुए गिरफ्तार…आरोपियों से 43 पाव अंग्रेजी शराब, 8 बीयर और 110 लीटर महुआ शराब की गई जप्त….!

साइबर सेल और पूंजीपथरा पुलिस की छापेमारी में अवैध शराब बेच रही महिला और युवक हुए गिरफ्तार…आरोपियों से 43 पाव अंग्रेजी शराब, 8 बीयर और 110 लीटर महुआ शराब की गई जप्त….!

May 1, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कल दिनांक 30 अप्रैल 2024 के शाम साइबर सेल और पूंजीपथरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पूंजीपथरा अंतर्गत चंद्रहासिनी प्लांट के सामने झुग्गी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई। पुलिस ने मौके पर आरोपी विधीभूषण नंदे उर्फ विक्की पिता सुभेन्द्र नंदे उम्र 34 वर्ष साकिन ग्राम देलारी थाना पूंजीपथरा के कब्जे से 41 पाव अंग्रेजी गोवा शराब एवं 200 पन्नी पाउच महुआ शराब कुल 40 लीटर जप्त किया है।

वहीं ग्राम गेरवानी में चंदा यादव नाम की महिला द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय की सूचना पर रेड कर आरोपिया चंदा यादव पति बोदू राम यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम गेरवानी थाना पूंजीपथरा को हिरासत में लिया गया, जिसकी निशानदेही पर उसके कोलाबाड़ी में अवैध बिक्री के लिए रखे 2 नग सिंबा बीयर, 06 नग सिंबा केन बीयर, 02 पाव अंग्रेजी शराब तथा 50 लीटर क्षमता वाली जरकिन में भरा 50 लीटर महुआ शराब एवं 10-10 लीटर क्षमता वाले दो जरकिन में भरा 20 लीटर महुआ शराब बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।

दोनों कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 43 पाव अंग्रेजी शराब, 8 नग बीयर और 110 लीटर महुआ शराब कुल कीमत ₹18,090/- रूपये का जप्त कर थाना पूंजीपथरा में दोनों आरोपियों पर पृथक-पृथक धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, आरक्षक अमित नट, आरक्षक निर्दोष लकड़ा, महिला आरक्षक प्रभावित पुष्पा कुजूर एवं साइबर सेल स्ट सम्मिलित रहे।