बिलासपुर पुलिस का ख़तरनाक हथियार दिखा कर समाज में भय पैदा करने वाले तत्वों पर कड़ा प्रहार : सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार दिखाकर लोगों को डराने वाले दो बदमाशों को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु बदमाशों के विरूद्ध तत्काल एवं कठोर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण किया जा रहा है। दिनांक 29 अप्रैल 2024 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली थी कि महामाया हेलीपेड रतनपुर में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है व लखनीदेवी मंदिर रोड रतनपुर में भी एक व्यक्ति आने जाने वाले लोगों को धारदार तलवार दिखाकर डरा धमका रहा है।

इस सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय को अवगत कराया गया। उनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षु भापुसे अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने टीम को मौके पर भेजा गया, जहां महामाया हेलीपेड ग्राउण्ड से आरोपी आलोक कहरा निवासी करैहापारा रतनपुर व लखनीदेवी मंदिर रोड रतनपुर से विकास रावत उर्फ विक्कू निवासी करैहापारा रतनपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जहाँ उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 1 धारदार चाकू व 1 तलवार को जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार भापुसे (प्रशिक्षु), हायक निरीक्षक चन्द्रकांत डहरिया, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक दीपक मरावी, आरक्षक संजय यादव, आरक्षक नंदकुमार यादव का विशेष योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!