पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त कर्मचारियों की बिदाई : पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पुलिस विभाग के कार्य के लिये सराहते हुये उज्जवल भविष्य की दी गई शुभकामनाएं
May 2, 2024समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : सेवानिवृत्त कर्मचारी का परिवार और पुलिस स्टाफ के उपस्थिति में विदाई किया गया। प्र.आर. के कार्यकाल से अच्छे और बुरे कार्यों से सीख लेने पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया सलाह, सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिवारीक और स्वास्थ्य हेतु शुभकामनाएँ दिये. जिला पुलिस बिलासपुर द्वारा आज पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को विदाई दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह आईपीएस की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा. उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र श्रीमती मंजूलता करकेट्टा, बिलासपुर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता, बिलासपुर स्टेनो बी.बी. साहू, मुख्य लिपिक श्री रफीक खान, आंकिक ओसन चन्द्रा, उपस्थिति में आज के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त हो रहें प्र.आर. लोकेशवर सिंह के विदाई समारोह संपन्न हुआ। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा श्रीफल, शाल व पुष्प गुच्छ भेंट किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी द्वारा पुष्पमाला द्वारा भेंट कर सभी का स्वागत किया। प्रआर लगभग 38 से 39 वर्ष तक अपनी सेवा दिये अपने सेवा काल का अनुभव साझा किये साथ ही अपनी पारिवारिक जीवन में अपने बच्चों को अच्छी तालीम देकर विवाह आदि के दायित्व को सफलता पूर्वक पूर्ण किए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया। प्र.आर के अनुभव और अच्छे कार्य की प्रसंशा करते हुए सीख लेने की सलाह दिए, सेवा निवृतय होने वाले प्र.आर. एवं उनके परिवार को कहा गया कि जब भी आवश्यकता होने पर हम सब मिल कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। सभी के स्वस्थ और परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये सेवा निवृत्य के ही दिन जीपीएफ का अंतिम पत्रक प्रदाय किया गया |