लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतदान हेतु एपिक कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य दस्तावेज लाना आवश्यक होगा
May 4, 2024बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर बांटी जा रही है मतदाता पर्ची
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : आगामी लोकसभा निर्वाचन मैं अधिक से अधिक वोटर टर्न आउट के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिला प्रशासन जशपुर तत्पर है। जिसके तारताम्य मे सभी बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर मतदाता पर्ची बांटी जा रही है मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है। साथ ही बीएलओ के द्वारा प्रत्येक मतदाताओं को इस बारे में सूचित किया जा रहा है की मतदाता पहचान पर्ची मतदान के लिए दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मतदान हेतु एपिक कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य दस्तावेज लाना आवश्यक होगा। इन मान्य दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड एल, यूनिक डिसेबिलिटी आईडी यानी यूडीआईडी आईडी, सर्विस साइकिल आईडी कार्ड, पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक, लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, केंद्र/राज्य/सार्वजनिक उपक्रम/सार्वजनिक निकायों/ पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, कार्यालयीन पहचान पत्र जो एम.पी/एम.एल.ए/ एम.एल.सी को जारी हो एवं वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है।