अंधे कत्ल का खुलासा करने में पत्थलगांव पुलिस को मिली सफलता, चरित्र शंका पर पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गिरफ्तार

अंधे कत्ल का खुलासा करने में पत्थलगांव पुलिस को मिली सफलता, चरित्र शंका पर पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गिरफ्तार

May 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण की मृतिका  उम्र 33 वर्ष को दिनांक 02.05.2024 को घर के पास एक कुंआ से बेहोश/ मृत हालत में शाम 06:00 बजे मिलने पर उसे जीवित होगी सोचकर परिजन ईलाज हेतु सीएचसी पत्थलगांव लेकर गए थे, जहां डा० द्वारा मृतिका को चेक करने पर मृत होना बताया गया। मृत्यु संदेहास्पद होने शव का पीएम कराया गया, रिपोर्ट में मृतिका के शरीर में कई जगह मारपीट के चोट का निशान होना पाया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मर्ग जांच उपरांत अपराध घटित होना पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भा.दं.सं. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध ब्लाइंड मर्डर जैसा था।

पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जयसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव को बारीकी से जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिए गये थे, प्रकरण की विवेचना दौरान संदेही पति सुमित मिंज उम्र 35 वर्ष निवासी बासेन कोदवारी थाना करतला जिला कोरबा (छ०ग०) को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर बताया कि वर्ष 2008 से अपनी पत्नि व अपने बच्चों के साथ ग्राम बंदियाखार कदमघाट पत्थलगांव में ससुराल में दिए जमीन में घर बनाकर रह रहा है, जो चरित्र शंका पर दिनांक 02.05.2024 को शाम 05-06 बजे के मध्य अपनी पत्नि मृतिका को लात मुक्का व डण्डा से मारपीट कर हत्या करना बताया। सुमित मिंज को गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त डण्डा को जप्त किया गया है। सुमित मिंज  उम्र 35 साल के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने पर आज दिनांक 05.05.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव भानु प्रताप चंद्राकर, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, आर. आशिशन प्रभात टोप्पो, आर. वीरेंद्र यादव का सराहनीय योगदान रहा है।