कार्यवाही : खरसिया पुलिस ने ग्राम हालाहुली में शराब रेड कार्यवाही कर अवैध शराब बेच रहे व्यक्ति को पकड़ा…..आरोपी से 37 पाव देशी प्लेन शराब और बिक्री रकम जप्त… आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही.

कार्यवाही : खरसिया पुलिस ने ग्राम हालाहुली में शराब रेड कार्यवाही कर अवैध शराब बेच रहे व्यक्ति को पकड़ा…..आरोपी से 37 पाव देशी प्लेन शराब और बिक्री रकम जप्त… आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही.

May 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ :  शुष्क दिवस से पहले अवैध शराब के संग्रहण को लेकर थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में सक्रिय किये गये मुखबीरों से जानकारी लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 04 मई 2024 को थाना खरसिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हालाहुली में कालेश्वर प्रसाद राठौर द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर थाना खरसिया के उपनिरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन एवं हमराह स्टॉफ द्वारा ग्राम हालाहुली में संदेही कालेश्वर प्रसाद राठौर के मकान पर गवाहों के साथ शराब रेड कार्रवाई की गई।

मौके पर पुलिस को देखकर शराब खरीदने एवं पीने वाले व्यक्ति भाग गए। घर के दरवाजा के पास खड़े व्यक्ति को शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम कालेश्वर प्रसाद राठौर पिता स्व. कृपाराम राठौर उम्र 55 वर्ष निवासी हालाहुली थाना खरसिया का रहने वाला बताया गया, जिसके निशानदेही पर कमरे के अंदर एक प्लास्टिक बोरी में रखा 37 पाव प्लेन मदिरा सीलबंद जुमला 6.66 लीटर कीमत 3,330/- रूपये एवं शराब बिक्री रकम 500/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपी कालेश्वर प्रसाद राठौर पर थाना खरसिया में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शराब रेड कार्रवाई में उपनिरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, आरक्षक प्रदीप तिवारी और आरक्षक योगेश साहू शामिल थे ।